train
File Photo

    Loading

    नागपुर. राज्य में रिमझिम बारिश क्रम लगातार जारी है. मुंबई और उसके आसपास के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. इसे देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए मध्य रेलवे ने गुरुवार को 2 ट्रेनें रद्द करने के साथ 9 ट्रेनों के रूट बदलने के साथ उन्हें शॉर्ट टर्मिनेटेड किया. रेलवे द्वारा इनकी सूची जारी कर दी गई है जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. बारिश थमने के बाद सभी रद्द और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों को पूर्व के टाइम टेबल के अनुसार संचालित किया जाएगा.

    रेलवे ने 02105 सीएसएमटी- गोंदिया सुपरफास्ट स्पेशल जेसीओ, 02809 सीएसएमटी- हावड़ा (स्पेशल) जेसीओ को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही वसई रोड-नंदुरबार-जलगांव के रास्ते डायवर्ट की गईं ट्रेनों में 02259 सीएसएमटी- हावड़ा (स्पेशल), जलगांव-नंदूरबार-वसई रोड पर यूपी की  02146 पुरी-एलटीटी महोत्सव (स्पेशल),  02096 हावड़ा-सीएसएमटी (स्पेशल) ट्रेनें डायवर्ट की गईं हैं. 

    शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनें 

    रेलवे ने जिन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया है उनमें 02106 गोंदिया-सीएसएमटी (स्पेशल), 02190 नागपुर-सीएसएमटी भुसावल (स्पेशल), 02170 नागपुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट (स्पेशल), 02260 हावड़ा-सीएसएमटी (स्पेशल), 02810 हावड़ा-सीएसएमटी (स्पेशल) शामिल हैं.