Congress
File Photo

    Loading

    नागपुर. पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के दाम बेकाबू हो जाने से आम जनता त्रस्त हो गई है. लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ भारी रोष देखा जा रहा है. शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूरे शहर में हर पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं द्वारा ईंधन दरवृद्धि के विरोध में आंदोलन किया गया. इस दौरान केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. शहर अध्यक्ष व विधायक विकास ठाकरे के निर्देश पर शहर के हर ब्लॉक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. उमाकांत अग्निहोत्री, गिरीश पांडव, गजराज हटेवार, पंकज निघोट सहित सारे ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. आंदोलनकारियों ने कहा कि कोरोना के संकट काल में जहां हर एक परिवार की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से गड़बड़ा चुकी है. लोगों को पूरा वेतन नहीं मिला, नौकरी छूट गई, बंद से व्यवसाय ठप हो गया. ऐसे हालात में केन्द्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के भाव बेभाव बढ़ाकर दोहरी मार रही. आम जनता इस सरकार की नीति से उपजी महंगाई से हलाकान हो गई है.

    101 रुपये के पार पेट्रोल

    आंदोलनकारियों ने कहा कि सिटी में सोमवार को पेट्रोल रिकॉर्ड 101.31 रुपये लीटर था. डीजल के भाव बढ़ने से मंहगाई बेकाबू हो गई है. घरेलू गैस का भाव 850 से ऊपर वसूला जा रहा है जो मोदी सरकार के पहले मात्र 400 रुपये के आसपास मिला करता था. इस सरकार ने अपने कार्यकाल में महंगाई को दोगुना कर दिया है. विविध जगहों पर हुए आंदोलन में राजेश पौनीकर, पंकज थोरात, युवराज वैद्य, रजत देशमुख, ईरशाद मलिक, दिनेश तराले, विश्वेश्वर अहिरकर, प्रवीण गवरे, अब्दुल शकील, गोपाल पटटम, सुनीता ढोले, ज्ञानेश्वर ठाकरे, मोतीराम मोहाड़ीकर, संदेश सिंगलकर, राजकुमार कमनानी, युवराज शीव, मुन्ना वर्मा, आकाश तायवाडे, अनिता ठेंगरे, नरेश धुमने, संजय तुरणकर, अभय सोमकुले, शांतनु उमरेडकर, अजय नासरे, सौरभ कडू, सुनील पाटिल, प्रफुल भाजे, सुहास नानवटकर, अमोल धरमारे, वंदना चहांदे, सुलभा खैरे, पुरुषोत्तम लोणारे, मुजीब वारसी, मिलिंद दुपारे, भास्कर चाफले, राजू भेंडे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रमोद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में राजनगर रिलायंस पेट्रोल पंप पर आंदोलन किया गया. घनश्याम मांगे, इंद्रसेन सिंह, सुभाष मानमोडे, संजय भीलकर, कविता नितनवरे, सिमरन कौर, राम कलम्बे, विलास बरडे, अविनाश पाटिल, न्यास अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

    मोदी के कान में घंटी बजाई

    गोधनी पेट्रोल पंप पर कांग्रेस नेता कुंदा राऊत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के कान में घंटी बजाकर और रामदेव बाबा को झूला झुलाकर आंदोलन किया गया है. राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने उद्यमी दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए देश बेचने निकले हैं. देश में आम जनता लूट मची हुई है. महंगाई से नागरिक हलाकान हो गई है लेकिन इस सरकार को कोई लेनादेना नहीं है. आंदोलन में दीपक राऊत, ज्योति राऊत, रूपाली मनोहर, राहुल मनोहर, अरुण राऊत, राजेश महाजन, सचिन राऊत, शितल महानंदी, रोहिणी खोरगड़े, रवि राऊत, रोशन घोडमारे, रीना वर्गीस, सुचिता गज्जलवार, जयश्री टाकरखेड़े, दिनेश राऊत, राजेश हेलोंढे, योगेश सरोदे, अनिल चिमोटे, जयराम सरोदे सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.