fraud
Representative Pic

Loading

नागपुर. खुदको अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का मैनेजर बताकर एक आरोपी ने शहर के व्यापारी को 4 लाख रुपये का चूना लगा दिया. लकड़गंज पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर सुरेंद्रसिंग नामक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित व्यक्ति लोहा ओली में हार्डवेयर का व्यवसाय करता है. माल रखने के लिए सतरंजीपुरा में गोदाम का निर्माण शुरु किया. कम दाम में सीमेंट मिले इसके लिए व्यापारी के बेटे ने इंडिया मार्ट पर 4000 बोरी सीमेंट की आवश्यकता होने का पोस्ट डाला.

आरोपी ने उन्हें फोन किया और खुदको अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का सेल्स मैनेजर बताया. कम दाम में सीमेंट दिलाने के नाम पर पहले कंपनी का वेंडर बनने को कहा. वेंडर कोड जनरेट करने के लिए खाते में 2 लाख रुपये डालने को कहा. व्यापारी के बेटे ने उसके खाते में रुपये ट्रांस्फर कर दिए. संपर्क करने पर आरोपी ने कहा कि उसे रकम नहीं मिली है. दोबारा उसने 2 लाख रुपये जमा करने को कहा. 4 लाख रुपये उसके खाते में जमा करने के बाद आरोपी ने वेंडर कोड और पासवर्ड दिया, लेकिन वह बोगस था. इसके बाद आरोपी ने इंजीनियर को साइट विजिट के लिए भेजने का झांसा दिया. न तो इंजीनियर आया और न व्यापारी को रकम वापस मिली. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.