Vote Counting, Nagpur

  • विभागीय आयुक्त संजीव कुमार ने व्यवस्था का लिया जायजा
  • 1,32,923 हुआ मतदान
  • 279 अधिकारी-कर्मचारी तैनात
  • 07 सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी नियुक्त

Loading

नागपुर. विधान परिषद के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के हुए चुनाव में 19 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. सम्पूर्ण संभाग के 322 मतदान केंद्रों पर कुल 1,32,923 मतदाताओं ने मतदान के अधिकार का उपयोग किया है, जिसके बाद अब गुरुवार की सुबह 8 बजे से मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में मतगणना होगी. बुधवार को विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए जहां 7 सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी नियुक्त किए गए, वहीं 279 अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं.

इस तरह होगी मतगणना

क्रीड़ा संकुल के 4 हाल में प्रत्येक हाल में 7 टेबल के अनुसार कुल 28 टेबल पर मतगणना होगी. प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर के रूप में एक उपविभागीय या उपजिलाधिकारी स्तर का अधिकारी, उनके सहयोग के लिए 2 तहसीलदार और एक क्लर्क होगा. प्रत्येक टेबल पर नियुक्त मतगणना अधिकारी के अलावा 3-4 आरक्षित टीमें भी होंगी. 4 हॉल में प्रत्येक एक रो फिसर और एक अतिरिक्त अधिकारी भी उपस्थित रहेगा. इसके अलावा पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 से 12 अधिकारी मिलाकर एक टीम होगी. सभी मतपत्रिकाओं को एकत्रित कर 25-25 के 40 गट्ठे तैयार कर 1,000 मतों के गट्ठे तैयार किए जाएंगे, जिसके बाद सभी गट्ठे एक साथ मिलाएं जाएंगे. इसके उपरांत गट्ठे टेबल पर वितरित किए जाएंगे जिसके बाद मतगणना की शुरुआत होगी.

4-5 चरण होने की संभावना

विभागीय आयुक्त ने कहा कि 28,000 मतपत्रिकाओं की गणना का एक चरण होगा. इस तरह से 1,32,923 वोटों के लिए 4 या 5 चरण होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हुए मतदान के अनुसार 69.41 प्रतिशत पुरुष तथा 56.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट किया. नागपुर जिले में 66.27 प्रतिशत पुरुष तथा 54.29 प्रतिशत महिला एवं अन्य 16.67 मतदाता मिलाकर कुल 60.88 प्रतिशत, भंडारा जिले में 76.06 प्रतिशत पुरुष, 65.28 प्रतिशत महिला मतदाता मिलाकर कुल 72.56 प्रतिशत, गोंदिया जिले में 68.07 प्रतिशत पुरुष, 54.80 प्रतिशत महिला, वर्धा जिला में 71.10 प्रतिशत पुरुष, 56.35 प्रतिशत महिला, चंद्रपर जिला में 71.07 पुरुष, 60.10 प्रतिशत महिला, एवं 20 प्रतिशत अन्य, गड़चिरोली जिले में 74.95 पुरुष, 65.61 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले.