People returning from abroad can choose to stay in hotels, apartments and lodges for separate stay: Ministry of Home Affairs
file

Loading

नागपुर. कोरोना काल में होम क्वारंटाइन होने वालों सहित बाहर से आने वालों की पहचान के लिए हाथ पर ठप्पा लगाया जा रहा है. पुणे से नागपुर आने वाली एक दंपति के हाथ पर विमानतल पर क्वारंटाइन का ठप्पा लगाया गया था. लेकिन स्याही की वजह से जख्म हो गया. अब इसमें से मवाद बहने से परिजन घबरा गये हैं.

स्नेहा मून व राकेश मून 5 जून को पुणे से विमान से नागपुर पहुंचे. घर जाते वक्त दोनों के हाथ पर स्याही से क्वारंटाइन का ठप्पा लगाया गया. दोनों कुछ दिनों तक अपने रिश्तेदार के घर पर ठहरे थे. इसके बाद कार से चंद्रपुर के लिए रवाना हुये थे. इस बीच स्याही के कारण हाथ में इंफेक्शन हो गया. पूछताछ करने पर बताया गया कि राजस्व विभाग द्वारा स्याही उपलब्ध कराई गई थी. चुनाव के दौरान जो स्याही उंगली पर लगाई जाती है, यह वही स्याही है. दोनों ने इसकी जानकारी नागपुर के अपने रिश्तेदारों को भी दी है. फिलहाल दोनों घबराये हुये हैं.