मच्छरों की फौज बढ़ने लगी

    Loading

    नागपुर. पूरे शहर में नदियों व नालों की मशीनों से सफाई की गई, लेकिन बस्तियों से होकर गुजरने वाले संकरे नालों की सफाई ही नहीं गई. ऐसे अनेक नाले हैं जो शहर की बस्तियों से होकर गुजरते हैं. इनमें कचरा व गंदगी भरी पड़ी है. सफाई हो नहीं रही है. काला व गंदा पानी दुर्गंध दे रहा है. साथ ही मच्छर बढ़ रहे हैं. ऐसे नालों के किनारों पर स्थित घरों में मच्छरों से बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है. मनपा का स्वास्थ्य विभाग मच्छरों को मारने के लिए फागिंग भी नहीं कर रहा है.

    हालत यह है कि नागरिक दुर्गंध और बढ़ते मच्छरों से परेशान हो रहे हैं. दक्षिण नागपुर में अयोध्यानगर, जम्बूदीपनगर, महालक्ष्मीनगर आदि कई बस्तियों से होकर गुजरने वाले जम्बूदीपननगर नाले की सफाई का काम कई दिनों से नहीं किया गया है. महालक्ष्मीनगर-2 वाले हिस्से में इस नाले में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं. यह बरसाती नाला है लेकिन इसमें गटर का गंदा पानी छोड़ा जाता है. यह पानी झाड़ियों व कचरे के कारण जाम हो रहा है जिससे दुर्गंध उठ रही है और मच्छरों की पैदावार हो रही है. यह परिसर के नागिरकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है.