Smit 01

Loading

नागपुर. देश मेडिकल, डेंटल कालेज सहित राज्य की हेल्थ यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2020 में सिटी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया.

एलेन कोचिंग इंस्टीट्यूट के सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया ने बताया कि सिटी के छात्र स्मित आनंद वाल्के ने नीट में अखिल भारतीय स्तर पर 470 रैंक प्राप्त कर टॉप किया है. स्मिथ की कैटेगरी एआईआर 6 रही हैं. इसके साथ ही मानसी श्रीराओ आल इंडिया 557 रैंक अर्जित कर सिटी की सेकंड टॉपर है, जबकि मानसी की कैटेगरी आल इंडिया 148 रही हैं.

शुक्रवार की शाम को परिणाम की घोषणा की गई, लेकिन सर्वर में समस्या के कारण परिणाम देखने में छात्रों को दिक्कतें आई. परिणाम के बाद मेडिकल कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. इस बार कोरोना संकट की वजह से नीट में भी देरी हुई है. जो छात्र कोरोना काल की वजह से परीक्षा से वंचित रह गये थे,लेकिन उनके लिए अलग से परीक्षा ली गई थी.