Arrested
File Photo

    Loading

    नागपुर. शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसीलिए सीपी अमितेश कुमार ने सभी थानेदारों को अपने इलाके के अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं. ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधक कार्रवाई पर भी जोर दिया जा रहा है. बुधवार की रात पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में 3 गैंग को डकैती की तैयारी में दबोचा. 2 कार्रवाई तहसील पुलिस और 1 यशोधरानगर पुलिस द्वारा की गई. रात 3 बजे के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि हंसापुरी खदान परिसर में निराला स्कूल के पास कुछ अपराधी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जमा हुए है. पुलिस ने वहां छापा मारकर हैदरी रोड, मोमिनपुरा निवासी वसीम अख्तर नसीम अख्तर (31), मोहम्मद जिशान अब्दुल रशीद अंसारी (31), मोहम्मद वसीम उर्फ दोसा अनवर (28), लालस्कूल, तकिया निवासी मोहम्मद अलतमाश अब्दुल मजीद (25) और मोहम्मद आमिर सोहेल मोहम्मद जलील (24) को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों से चाकू, तलवार, लाठी, रस्सी और मिर्ची पाउडर जब्त किया गया. वसीम दोसा सहित सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

    रामझूले के पास 4 को दबोचा 

    2 दिन पहले ही रामझूले के समीप एक लूटपाट की वारदात हुई थी. एक व्यक्ति से नकद और वाहन लूटा गया था. इसीलिए पुलिस परिसर में लगातार गश्त कर रही थी. रात 2 बजे के दौरान पुलिस को रामझूले के पास कुछ युवक दिखाई दिए. जैसे ही पुलिस उनके करीब गई युवकों ने भागना शुरू कर दिया. शाहरुख उर्फ चोचू नामक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद अतीक मोहम्मद रफीक (21), मोहम्मद आमिर शकील अंसारी (21), मोहम्मद ताहिर मोहम्मद शमीम (23) और डोबीनगर निवासी अमजद खान उर्फ लाला पीर मोहम्मद खान (35) को गिरफ्तार कर लिया. उनसे तलवार, गुप्ती, रॉड और रस्सी जब्त की गई. इंस्पेक्टर जयेश भांडारकर, पीएसआई स्वप्निल वाघ, एएसआई राजेशसिंह ठाकुर, संजय दुबे, किसोर नागभीड़कर, नजीर शेख, सचिन नितनवने, पुरुषोत्तम जगनाड़े, हेमंत पराते, प्रवीण लांडगे, रुपेश सहारे और मंगेश डोनाडकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया. 

    यशोधरानगर पुलिस के हाथ लगे 4 अपराधी

    यशोधरानगर पुलिस ने बुधवार की रात अपने इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया. सभी नामजद अपराधियों की जांच की गई. देर रात पुलिस को पता चला कि सतनामदेवनगर के गार्डन के पास कुछ अपराधी जमा हुए हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं. पुलिस ने परिसर में घेराबंदी की. संघर्षनगर निवासी शेख सुलतान शेख मोहम्मद (24), शेख उजैर शेख याकुब (23), संतोषनगर झोपड़पट्टी निवासी शुभम उर्फ चुक्का छोटेलाल बिरहा (26) और गरीब नवाजनगर निवासी दशरथ नरोत्तम शाहू (23) को दबोचा गया. उनके 2 साथी भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर 2 तलवार और अन्य सामग्री जब्त की गई. इंस्पेक्टर अशोक मेश्राम, पीएसआई श्रीनिवास दराड़े, जितेंद्र भार्गव, एएसआई प्रकाश काले, हेड कांस्टेबल दीपक धानोरकर, मनीष भोसले, कांस्टेबल विजय लांजेवार, आफताब शेख, गजानन गोसावी, निलेश घायवट, शोयब शेख, राजकुमार पाल, नितेश धाबर्डे, प्रफुल चिंतले और प्रसन्नजीत जांभुलकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.