File Photo
File Photo

  • मनोरंजन क्लब की आड़ में चल रही थी 3 पत्ती

Loading

नागपुर. डीसीपी विवेक मासाल द्वारा गठित दस्ते ने सोमवार की शाम अजनी थानांतर्गत काशीनगर में चल रहे श्रीवास्तव के जुआ अड्डे पर छापा मारा. मनोरंजन क्लब की आड़ में यहां कई दिनों से जुआ खेला जा रहा था. इसकी जानकारी अजनी पुलिस को भी मिली थी. इसीलिए रविवार को छापा भी मारा गया, लेकिन आरोपियों को पहले ही भनक लग गई और रेड सफल नहीं हो पाई.

पकड़े गए आरोपियों में प्रशांत श्रीवास्तव, वसंतनगर निवासी सुनील शंकरराव बलवीर, त्रिशरण चौक निवासी दीपक अशोकराव कांबले, बंसोड़े लेआउट, बेलतरोड़ी निवासी सुरेश राजवंश चौहान, रघुजीनगर क्वार्टर निवासी दिनेश रामदास तोतड़े, कुकड़े लेआउट निवासी सलीम अयूब बेग, पार्वतीनगर निवासी पंचमसिंह फूलचंद चंदेल और धाड़ीवाल लेआउट निवासी आतीश राजू ढवले का समावेश है.

विश्वनाथ बहुद्देशीय क्रीडा मंडल द्वारा संचालित सिध्दी मनोरंजन क्लब की शाखा काशीनगर में श्रीवास्तव ने अपने घर में खोली. श्रीवास्तव रमी की आड़ में यहां 3 पत्ती का जुआ चलाने लगा. कोरोना महामारी का कहर जारी है. इसके बावजूद रोजाना श्रीवास्तव के घर में लोगों का हुजूम रहता था. स्थानीय नागरिक भी इससे परेशान थे.

अजनी पुलिस को छापे में सफलता नहीं मिली, लेकिन सोमवार को डीसीपी मासाल के आदेश हुड़केश्वर थाने के एपीआई स्वप्निल भुजबल, हेड कांस्टेबल कृष्णा कालमेघ, अनूप तायवाड़े, संतोष चौधरी, दिपाली रोकड़े और नीलम निकम ने छापा मारा. उपरोक्त आरोपी जुआ खेलते मिले. उनसे नकद और अन्य सामान सहित 1.18 लाख रुपये का माल बरामद हुआ.