File Photo
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए भले ही हर स्तर पर प्रशासन की ओर से उपाय किए जा रहे हो, लेकिन कुछ लोगों की ओर से प्रशासन को सहयोग नहीं मिल रहा है. यहीं कारण है कि बाहर निकलते समय मास्क की अनिवार्यता लागू करने के बावजूद कई लोग बिना मास्क ही निकलकर न केवल स्वयं बल्की दूसरो के लिए खतरा बन रहे हैं.

इस पर अंकुश लगाने के लिए मनपा के उपद्रव शोध दल की ओर से लगातार जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है. इसी श्रृंखला में मंगलवार को 220 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 1,10,000 रु. का जुर्माना वसूला गया. विशेषत: अबतक उपद्रव शोध दल की ओर से कुल 10,325 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 35,21,500 रु. का जुर्माना वसूला गया है.

लक्ष्मीनगर जोन में सर्वाधिक मामले
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में सर्वाधिक लक्ष्मीनगर जोन में नियम का उल्लंघन होता दिखाई दिया. इस जोन में सर्वाधिक 48 लोगों पर कार्रवाई की गई. जबकि दूसरे नंबर पर धरपमेठ जोन में 37, हनुमाननगर जोन में 17, धंतोली जोन में 14, नेहरूनगर जोन में 8, गांधीबाग जोन में 19, सतरंजीपुरा जोन में 14, लकडगंज जोन में 14, आसीनगर जोन में 21, मंगलवारी जोन में 27 तथा मनपा मुख्यालय में भी एक व्यक्ति बिना मास्क मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया.

विशेषत: अबतक लक्ष्मीनगर जोन में 1416, धरमपेठ जोन में 1882, हनुमाननगर जोन में 964, धंतोली जोन में 994, नेहरूनगर जोन में 582, गांधीबाग जोन में 673, सतरंजीपुरा जोन में 698, लकडगंज जोन में 615, आसीनगर जोन में 1119, मंगलवारी जोन में 1298 तथा मनपा मुख्यालय में 84 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.