corona
Representational Image

    Loading

    नागपुर. कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही प्रशासन द्वारा टेस्टिंग भी कम कर दी गई है. पिछले 24 घंटे के भीतर 7,653 लोगों की ही जांच की गई, जबकि अब तक हर दिन 10,000 से अधिक लोगों की जांच की जा रही थी. इस जांच में 319 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट 96.81 फीसदी पर पहुंच गया.

    जिले में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. इसके बावजूद डॉक्टरों ने अगले कुछ दिनों तक सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की. बारिश के दिनों में एक बार फिर संक्रमण के फैलने की संभावना है. यही वजह है कि प्रशासन भी इंतजाम में लगा हुआ है. वहीं तीसरी लहर की भी संभावना व्यक्त की गई है. प्रशासन द्वारा मरीज कम होने से लॉकडाउन में राहत दी गई है. लेकिन लोगों को बिना वजह घूमने से एतराज करने की सलाह दी गई है. 

    सिटी के 6 मरीजों की मौत 

    24 घंटे के भीतर जिले में 7,653 लोगों की जांच की गई. कुल पॉजिटिव मरीजों में 126 ग्रामीण और 190 सिटी में मिले. इसके साथ ही अब तक 4,74,605 कुल संक्रमित हो गये. वहीं 10 मरीजों की मौत के साथ ही आंकड़ा 8,902 पर पहुंच गई है. सोमवार को सिटी में 6 व ग्रामीण में 1 मरीज की मौत हुई. इस बीच 829 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही रिकवरी रेट 96.81 फीसदी पर पहुंच गया है.