vaccine
Representative Image

    Loading

    नाशिक. विदेश (Foreign) जाने वाले छात्रों (Students) का टीकाकरण (Vaccination) करना अनिवार्य है।  ऐसे में जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले हैं उन्हें विशेष अभियान (Special Drive) के तहत टीका (Vaccine) लगाया जाएगा।  इसकी शुरुआत मंगलवार 1 जून से शहर के महाकवि कालीदास कलामंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे होगी।  टीकाकरण के लिए छात्र आय-20 या डीएस-160 फॉर्म, एडमिशन निश्चित होने का पत्र, आईकार्ड, पासपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है।  यह जानकारी जिलाधिकारी सूरज मांढरे (Suraj Mandhare) ने दी।  

    राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा की गई अपील के बाद पुणे और मुंबई महानगरपालिका ने इस तरह का प्रबंध किया है।  इसी तर्ज पर नाशिक जिले में भी नियोजन करने का निर्णय लिया गया। 

    100 छात्रों को कोविडशील्ड टीका लगाया जाएगा क्योंकि अमेरिका के यूरोप सहित अन्य देशों में कोविडशील्ड टीका मान्यता प्राप्त है।  टीकाकरण के लिए नाशिक महानगरपालिका को जिला टीका भंडार से टीका उपलब्ध किया जाएगा।