gangapur-dam-new

    Loading

    नाशिक. दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी (Heat) के चलते पानी (Water) की मांग (Demand) बढ़ रही है। इसके चलते बांधों का उपयुक्त जल कम हो रहा है। जिले के 24 बांधों में 26 हजार 687 दशलक्ष घनफुट यानी की 44 प्रतिशत उपयुक्त जल शेष है। पिछले साल की तुलना में यह जल 6 प्रतिशत से कम है। जिले में मध्यम और बड़े ऐसे कुल 24 बांध है, जिसकी पानी भंडारण की क्षमता 65 हजार 664 दशलक्ष घनफुट है। 

    पिछले साल 16 अप्रैल को बांधों में 33 हजार 192 दशलक्ष घनफुट यानी की 51 प्रतिशत उपयुक्त जल शेष था, लेकिन इस बार 26 हजार 687 दशलक्ष घनफुट यानी की 44 प्रतिशत उपयुक्त जल शेष है, जिसका उपयोग 30 जून 2021 तक करना है। इस बारे में जिला प्रशासन नियोजन कर रहा है।

    गंगापुर बांध में 42 प्रतिशत जल

    गंगापुर बांध (Gangapur Dam) में 42 प्रतिशत उपयुक्त जल शेष है। विशेष यह है कि पिछले साल 3 हजार 492 दशलक्ष घनफुट यानी की 62 प्रतिशत जल था। इस साल 20 प्रतिशत जल कम है। बांध में 2 हजार 345 दशलक्ष घनफुट पानी शेष है। काश्यपी में 71, गौतमी गोदावरी में 22, आलंदी में 32 प्रतिशत उपयुक्त जल है तो बांध समूह में कुल औसतन 43 प्रतिशत जल है।