Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

  • नाशिक शहर में 419 नए मरीज

मालेगांव. मालेगांव में कोरोना महामारी की स्थिति ठीक होते-होते फिर एक बार बिगड़ है. यहां 50 मरीज़ों के कोरोना पाजिटिव होने से प्रशासकीय अधिकारी फिर एक बार सावधान हो गए हैं. इन मरीज़ों पर कोरोना का संसर्ग किस प्रकार हुआ, इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है.  दिन भर में मिले मरीज़ों में नाशिक शहर के 419 मरीज़ हैं जिनमें नाशिक ग्रामीण के 111 मरीज़ हैं. इस बीच पिछले कई दिनों से नियंत्रण में रहने वाले मालेगांव शहर में मनपा की हद में फिर एक बार लाक्षणिक कोरोना बाधित मरीज़ सामने आए हैं. पाजिटिव आई रिपोर्ट में से 50 मरीज़ मालेगांव मनपा हद के निवासी हैं. वहीं एक मरीज़ अन्य ज़िले का निवासी बताया जा रहा है.

528 लोग हुए ठीक

 ठीक हो गए 528 मरीज़ों में नाशिक शहर के 350 मरीज़ हैं. नाशिक ग्रामीण के 175, मालेगांव के 3 मरीज़ों ने इन दिनों कोरोना को मात दी है. पुराने नाशिक के एक 72 वर्षीय और जेल रोड के 67 वर्षीय व्यक्ति की  मौत हो गई है. इसी बीच दिन भर में नाशिक शहर में 729 संदिग्ध, नाशिक ग्रामीण के 203 और मालेगांव के 36 संदिग्ध मरीज़ सामने आए हैं. वहीं 107 लोग क्वारंटाइन किए गए. 

जिले में 17707 हुए मरीज

नाशिक ज़िले में शहरी इलाकों के साथ हर जगह कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को 581 नए मरीज़ पाजिटिव आए हैं. अब तक नाशिक ज़िले में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 17707 तक पहुंच गया है. वहीं दिन भर में 528 मरीज़ों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 12812 हो गई है. 2 मरीज़ों की मौत होने पर मरने वालों का आंकड़ा 547 तक पहुंच गया है.