सैलून एवं ब्यूटी पार्लर शुरू करने की दें अनुमति

Loading

राकां नेता संदीप बेडसे ने की मांग

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शिंदखेड़ा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप दादा बेडसे ने नाभिक समुदाय की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात कर नाभिक समाज के सामने उत्पन्न समस्या से अवगत कराया. बेडसे ने ज़िला प्रशासन से राहत पैकेज और कटिंग सैलून के कामों को शुरू करने की मांग की है.जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन में एनसीपी नेता संदीप बेडसे ने प्रशासन को नाभिक समुदाय की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि लॉक डाउन में कारोबार बंद होने के कारण नाभिक समाज आर्थिक तंगी से गुजर रहा  है. इसलिए समाज को राहत देते हुए उनकी कटिंग हेयर सैलून की दुकानों को सुबह 9 से 5 बजे तक शुरू करने की अनुमति नियमों के अधीन होकर दी जाए. 

नाभिक समुदाय को राहत पैकेज दिया जाए

कटिंग कराने वाले ग्राहकों का समय निश्चित कर एक समय में एक ही ग्राहक के बाल कटवाने के साथ ही औजारों का कुर्सी का निर्जंतुकीकरण करने एवं  मास्क लगाकर नाभिक समाज को हेयर सैलून कटिंग दुकानों का आरंभ करने की अनुमति दी जाए, ऐसी वकालत एनसीपी नेता बेडसे ने की है. वहीं प्रशासन से गुहार लगाई है कि लॉक डाउन की वजह से ढाई महीने से सभी व्यावसायिक एवं कारीगर का नुकसान, दुकान का किराया एवं  बैंक की किश्त चढ़ गई हैं इनमें राहत और छूट दिए जाने की मांग बेडसे ने ज़िला प्रशासन से की है.