Thieves arrested

Loading

मालेगांव. मालेगांव शहर में अब तक कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है. मरीजों की संख्या धीरे धीरे कम तो हो रही है परंतु शहर में फैला कोरोना का डर अभी तक लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इसी बीच शहर में लॉकडाउन के चलते एक हत्या का मामला सामने आया. 27 मई कर रात 12 बजे शहर से बाहर मालदा में मस्जिद जैतून के पास मोहम्मद शाहिद मोहम्मद सलीम उर्फ राजू बांगडू की तेज‍ धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई. देर रात पोस्ट मॉर्टम के बाद राजू बांगडू का शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया. बता दें कि 42 वर्षीय राजू बांगडू की हत्या के मामले में उसकी दूसरी पत्नी के भाई अर्थात उसी के साले सऊद मुशीर अखलाक अहमद मास्टर को पवार वाडी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उस पर दफा 302 लगाकर केस दर्ज कर लिया गया है.

बांगडू पर कई मामले हैं दर्ज

राजू बांगडू मालेगांव शहर के कमालपुरा इलाके का रहने वाला था जिस पर हत्या और गुंडागर्दी के कई मामले दर्ज थे. कुछ दिन पहले ही राजू ने अपने ससुर अखलाक अहमद की ऑटो रिक्षा जला दी थी. वो आए दिन अपने ससुराल वालों से झगडता रहता था. एैसी शिकायत उसके ससुराल वालों की ओर से की गई है. राजू बांगडू मालेगांव शहर का कुख्यात गुंडा माना जाता था जिसकी धांदलशाही से इलाके के कई लोग परेशान थे. कई लोगों से वसूली करने और उन्हें धमकिया देने की शिकायत भी पुलिस थाना में की गई थी. कमालपूरा के निवासी उसकी इन हरकतों से काफी परेशान थे.