File Photo
File Photo

    Loading

    नाशिक. नाशिक जिले (Nashik District)  में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ रहा है, जिसके चलते नाशिक शहर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट (Hotspot) बन गया है। चिंता की बात यह है कि देश के 10 कोरोना पीड़ित शहरों की सूची में नाशिक का नाम शामिल है।

     नागरिकों के कोरोना नियमों का पालन न करने से नाशिक में विकेंड में लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया है। ऐसे में नाशिक मनपा मुख्यालय के 28 कर्मी कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है। इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। 

    बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

    जिले के प्रलंबित रिपोर्ट की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जो अब 5101 तक पहुंच गई है, जिसमें नाशिक ग्रामीण के 2814, नाशिक शहर के 1325, मालेगांव के 962 शामिल हैं। जिले के अस्पताल और होम क्वारंटाई 2450 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसमें से नाशिक मनपा सीमा क्षेत्र के 2309 मरीज हैं।