Nashikroad station earns 2.75 lakhs, 68 tonnes of goods sent in 3 coaches
File Photo

    Loading

    नाशिकरोड. दो दिन पहले दानापुर किसान रेलवे द्वारा देवलाली स्टेशन (Devlali Station) पर 207 टन कृषि उपज भेजी गई थी, जिसे देश में पहली बार शुरू किया गया है, ताकि किसान अपनी कृषि उपज देश भर में भेज सकें। इसमें नाशिकरोड रेलवे स्टेशन (Nashikroad Railway Station) से 3 बोगियों में भेजा गया 68 टन माल भी शामिल है। इससे नाशिकरोड रेल प्रशासन को 2 लाख 74 हजार का राजस्व मिला है। पिछले 15 महीनों से देशभर में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के साथ-साथ तरह-तरह की पाबंदियां (Restrictions) लगाई गई हैं।

    देश में पहली बार रेल प्रशासन ने किसानों की कृषि उपज हर जगह भेजने के लिए 7 अगस्त 2020 को देवलाली कैंप से दानापुर तक किसान रेलवे की शुरुआत की। दो दिन पहले दानापुर के लिए किसान रेलवे द्वारा कुल 207 टन कृषि माल भेजा गया था। नाशिकरोड रेलवे स्टेशन से 3 बोगियों में 67।7 टन (677 क्विंटल) कृषि उपज भेजी गई है। इनमें प्याज सबसे अधिक मात्रा में है। 

    किसानों को  मिल रहा बेहतर दाम

    शिमला मिर्च, संतरा, अनार और कीवी भी भेजी गई हैं। पिछले एक साल के दौरान किसान रेलवे के देवलाली और दानापुर के बीच 112 राउंड ट्रिप हुए। इसके जरिए 19 हजार 81 टन कृषि माल भेजा जा चुका है। जैसे ही नाशिक के किसान रेलवे को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी है, रेल मंत्रालय ने देशभर में किसान रेलवे शुरू कर दिया है। इससे किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं।