येवला शहर में नो मास्क नो एंट्री अभियान

Loading

येवला. येवला शहर में कोरोना संक्रमण की संभावित दूसरी लहर को रोकने के लिए नो मास्क, नो एन्ट्री अभियान शुरू किया गया है. येवला नगर पालिका की मुख्याधिकारी संगीता नांदूरकर ने इसका शुभारंभ किया. इस अभियान को शहर के विभिन्न इलाकों में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. इस दौरान नांदूरकर ने मार्गदर्शन करते हुए कहा, येवला शहर में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी बिना मास्क बाजारों में घूमते हुए देखने को मिल रहे हैं.

कठोरता से नहीं हो रहा नियमों का पालन

फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का कठोरता के साथ पालन नहीं हो रहा है. नियमों को अनदेखा करने वाले लापरवाह नागरिकों में जनजागृति करने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण है. इस दौरान दुकानदारों को बिना मास्क प्रवेश करने वालों को मास्क लगाने का आग्रह करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान कुमार गुजराथी, सुदर्शन खिल्लारे, मयूर गुजराथी सहित नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे.