देसी रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार, 2 पर मामला दर्ज

Loading

धुलिया. तहसील पुलिस ने देसी रिवाल्वर खरीदी-बिक्री करने  वालों का पर्दाफाश किया है. गैरकानूनी तरीके से देसी रिवाल्वर खरीदने के आरोप में एक आरोपी को देसी कट्टे साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप गांगुर्डे को पेट्रोलिंग के दौरान खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि धुलिया तहसील स्थित नगर से एक व्यक्ति पल्सर पर सवार होकर देसी रिवाल्वर लेकर धुलिया की दिशा में आ रहा है.

पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी गोपाल बालू पाटिल निवासी सातराणे को धर दबोचा. जांच पड़ताल में आरोपी पाटिल ने पुलिस को बताया कि उसने बिना अनुमति का देसी रिवाल्वर शिंदखेड़ा निवासी राहुल पाटिल से खरीदा है. इस सूचना पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट की धारा के साथ एफआईआर दर्ज कराई है.

कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मी

पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप गांगुर्डे के निर्देशन में उप निरीक्षक सागर कोली, प्रवीण पाटिल चेतन चौहान प्रकाश भावसार धीरज संगले और राकेश महाले ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.