मंदिर में चलने वाले स्कूल को मिलेगी इमारत

Loading

इगतपुरी. इगतपुरी तहसील के मोडाले गांव का ज्ञानदा माध्यमिक विद्यालय पिछले 20 सालों से गांव के मारुति मंदिर में चलाया जा रहा था. यहां पर छात्रों को पढ़ाया जाता था. विशेष यह है कि मारुति मंदिर सहित गांव के पडवी में भी शिक्षा देने का काम शिक्षक कर रहे हैं.

पूर्व जि.प. सदस्य गोरख बोडके द्वारा किए जा रहे हर संभव प्रयास और मुंबई स्थित लायन्स फाउंडेशन ने इमारत निर्माण के लिए 45 लाख रुपए दिए. इमारत निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. इस समय लायन्स क्लब के चेयरमैन विजय खेताण, धर्मेश दिल्लीवाला, अंकित अजमेरा, जयंतीलाल एम गांधी, चन्द्रिका जय गांधी, हेमा एल. व्यास, नायब चंद्रमोहन बग्गा, पूर्व अधिकारी राधाकिसन बोंबले, अनिल गोर्हे, रघुनाथ बोडके, उप सरपंच अंजना बोडके, ग्रामपंचायत सदस्य विठ्ठल जगताप, गजीराम शेंडगे, अशोक आहेर, ग्रामसेवक नाना खांडेकर, राहुल बोंबले, नामदेव आहेर, कचरू बागुल, भिका मेदडे, रमणबाबा बोडके, कचरू धात्रक, कचरू गोर्हे आदि उपस्थित थे. खेताण ने कहा, छात्रों के सर्वांगीन बौद्धिक गुण और उन्हें ज्ञानदान देने के लिए लायन्स क्लब काम कर रहा है.

आदिवासी क्षेत्रों में संस्था को निधि नहीं

आदिवासी क्षेत्र में संस्था को निधि नहीं दी जाती. इसलिए उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गांव में चंदा इकट्ठा कर ज्ञानदान का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम का प्रास्तविक पूर्व जि.प. सदस्य गोरख बोडके और संचालन मुख्यध्यापक जगदीश मोरे ने किया.