बंद आधार केंद्रों को शीघ्र करें शुरू

  • शिवसेना ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
  • 30 आधार केंद्रों में से मात्र 3 शुरू

Loading

शिरपुर. शहर समेत 30 आधार केंद्र सेंटर बंद किए जाने से हर वक्त आवश्यक होनेवाले आधार कार्ड बनाना तथा अपडेट करने में नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए बंद आधार केंद्रों को तत्काल शुरू करने की मांग की गई है. इस संबंध में शहर और तहसील शिवसेना ने तहसीलदार आबा महाजन को ज्ञापन सौंपा.

आधार केंद्रों पर उमड़ती है भारी भीड़

जनकल्याण की योजनाओं का लाभ और शिक्षा, बैंक, अस्पताल आदि कामों में अनिवार्य होनेवाले आधारकार्ड बनाना और अपडेट करने के लिए नागरिक बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. फिलहाल शहर में एक और ग्रामीण क्षेत्र में 2 ऐसे कुल मिलाकर पूरी तहसील में केवल 3 ही आधार केंद्र सेंटर चालू हैं. जिससे सेंटर पर नागरिकों की भीड उमड़ पड़ती है. जिससे समय पर लोगों का काम नहीं हो पाता. जिसके चलते तहसील के सभी 30 आधार कार्ड सेंटर शुरू करने की मांग शहर व तहसील शिवसेना ने तहसीलदार से की. इस वक्त उपजिला प्रमुख भरती राजपूत, तहसील प्रमुख अत्तरसिंह पावरा, दीपक चोरमले, मनोज धनगर, योगेश सूर्यवंशी, अनिकेत बोरसे, बंटी लांडगे, योगेश ठाकरे, विकास महिरराव, सिद्धार्थ बैसाणे, पंकज पाटिल, मसूदभाई शेख, बबलू शेख, दिनेश गुरव, अशोक मिस्री, तुषार महाले, किरण मोरे, विजय पावरा, सुकलाल पावरा, तुकाराम भील, राहुल पावरा, दिलीप पावरा, आकाश जाधव आदि उपस्थित थे.