सादगी और शांति से मनेगी स्वातंत्र्य वीर की जयंती

Loading

भगूर. क्रांतिकारियों के मुकुटमणि स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के जन्म स्थल नाशिक जिले के भगूर में इस बार उनकी जयंती सादगी और शांति के साथ मनाने का निर्णय स्वातंत्र्यवीर सावरकर जयंती उत्सव समिति की बैठक में लिया गया है.

विगत 25 वर्षो से समिति के माध्यम से क्रांति सूर्य विनायक दामोदर सावरकर की जयंती बड़े भक्तिभाव और आनंद से मनाई जा रही है, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी के कारण सावरकर सदन में होने वाला यह जन्मोत्सव सादगी और शांति के साथ मनाने का निर्णय किया गया है.

इस दौरान सभी सरकारी नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. बैठक के दौरान सावरकर जयंती उत्सव समिति के आधार स्तंभ सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी प्रताप पवार व अनिल पवार सहित समिति के कार्याध्यक्ष वसंत पाटिल, महासचिव प्रशांत कापसे, सदस्य अशोक मोजाड, अनिल पवार, राजाभाऊ सोनवणे, किशोर खर्डे, भारत चव्हाण, सुनील कासार, शुभम चव्हाण आदि उपस्थित थे.