Maharashtra Corona: Maharashtra reports 398 deaths, 63,729 new cases in the last 24 hours on Friday
File

Loading

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को छह और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 478 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक 173 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 21577 हो गयी जिनमें से 4516 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जयपुर में दो तथा बीकानेर, सवाईमाधोपुर, दौसा व जोधपुर में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 478 हो गई है।

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 168 हो गयी है जबकि जोधपुर में 62, भरतपुर में 40, कोटा में 24,अजमेर में 21, बीकानेर में 18, नागौर में 14,पाली में 12 और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक अलवर में 81,जयपुर में 34, कोटा में 12, भीलवाड़ा में 11, राजसमंद में 10 व नागौर में आठ नये मामले सामने आये। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(एजेंसी)