Odisha Corona

Loading

भुवनेश्वर. कोरोना वायरस संकट के बीच ओडिशा सरकार के राजस्व संग्रह में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान लगभग 22.94 प्रतिशत की कमी हुई। राज्य वित्त विभाग के प्रधान सचिव अशोक मीणा ने गुरुवार को मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सचिवों की बैठक में यह जानकारी दी।

बैठक में मीणा ने राज्य के राजकोषीय प्रदर्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जून, 2020 तक कर और गैर-कर स्रोतों से कुल राजस्व संग्रह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 22.94 प्रतिशत कम है। मीना ने बैठक में बताया कि जून तिमाही में कुल राजस्व संग्रह 8,204 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10,645 करोड़ रुपये था। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल कर संग्रह में 35 प्रतिशत की गिरावट हुई, जबकि कुल गैर-कर राजस्व में तीन प्रतिशत बढ़ा।