Examination amid Corona epidemic in South Korea, students infected with virus also given exam
File

    Loading

    अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार (Government of Andhra Pradesh) ने ‘‘उच्च न्यायालय की सलाह का पालन करते हुए” इंटर की परीक्षा स्थगित (Intermediate Exams Postponed) करने की रविवार को घोषणा की। राज्य के शिक्षा मंत्री ए सुरेश (Education Minister A Suresh) ने एक बयान में कहा कि सरकार ने स्थिति सामान्य होने तक परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। लेकिन, मंत्री ने 10वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा के बारे में कुछ नहीं कहा।

    सुरेश ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के हालात के मद्देनजर इंटर की परीक्षा (नौ मई से होने वाली) कराने के फैसले पर पुन:विचार करने को कहा था। हमने छात्रों और अभिभावकों की चिंताओं का भी खयाल रखा है।”

    उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद इंटर की परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा। मंत्री ने कहा, ‘‘हम उच्च न्यायालय को इसकी जानकारी देंगे।” (एजेंसी)