Curfew extended in Goa, restrictions will remain till May 31
File

Loading

पणजी. गोवा की मोरमुगांव निगम परिषद के 72 वर्षीय पार्षद की रविवार तड़के कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि निर्दलीय पास्कल डिसूजा में पिछले महीने संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें मारगाओ के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। डिसूजा मंगोर हिल इलाके से प्रतिनिधि थे। इस इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है क्योंकि यहां के 200 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पार्षद की मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सात हो गई है। शनिवार तक राज्य में संक्रमण के 1,684 मामले सामने आए हैं।(एजेंसी)