गुजरात के अमरेली जिले के राजुला शहर के पास 16 फरवरी को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक शेर बुरी तरह घायल हो गया। इस शेर को रेलवे ट्रैक से बचाया गया, वहीं इसकी आयु 5-9 वर्ष बताई जा रही है. इसे वहां से बाबरकोट बचाव केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया. जिसके बाद अब इसे आगे के इलाज के लिए शक्करबाग प्राणी उद्यान ले जाया जाएगा। घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच के लिए एक टीम भी बनाई गई है।
अन्य राज्य
Published: February 17, 2021 01:39 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
