Zika Virus
Representational Pic

    Loading

    तिरुवनंतपुरम: केरल में जीका वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। राज्य में जीका वायरस से संक्रमित पांच मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

    मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 26 और 37 वर्षीय अनायरा के दो निवासी तथा पेट्टा के 25 वर्षीय एक निवासी में जीका वायरस की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की वायरस विज्ञान प्रयोगशाला में की गई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि इस समय सभी संक्रमितों की हालत संतोषजनक है।(एजेंसी)