1/21

मुंबई: अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और उनकी पत्नी अभिनेत्री शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) पिछले कुछ समय से लगातार अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 19 फरवरी को धूमधाम से शादी की। इस वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड से जुड़ें कई सेलेब्स भी शामिल होते दिखाई दिए। शादी के पांच दिन बाद फरहान और शिबानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेडिंग फोटोज पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया हैं। शादी के दिन जहां शिबानी रेड कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आई, वहीं फरहान एक टक्स सूट को चुना था। दोनों शादी में एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे। नजर डाले इन तस्वीरों पर-
2/21

शादी के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने फैंस के लिए शादी की कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं।
3/21

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कपल ने मैसेज भी शेयर किया हैं ।
4/21

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी खंडाला में हुई थी।
5/21

6/21

7/21

8/21

9/21

10/21

11/21

12/21

13/21

14/21

15/21

16/21

17/21

18/21

19/21

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कपल ने मैसेज भी शेयर किया हैं ।
20/21

21/21
