1/9
मुंबई: टीवी का पॉपुलर शो ‘वागले की दुनिया’ (Wagle Ki Duniya) दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया जाता है। इस शो के सेट पर कलाकार और तकनीशियन ने बेहद खास अंदाज में दिवाली का त्योहार मनाया। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सेट पर मौजूद सभी कलाकार इस दौरान सजे-धजे दिखाई दिए। इस बार ‘वागले की दुनिया’ में सभी कलाकार हरी-भरी दिवाली का भरपूर आनंद लेते नजर आएंगे। इस बार पटाखे जलाने की बजाय कलाकारों ने पौधे लगाए। इसके पीछे का उद्देश्य यह था कि पर्यावरण स्वच्छ और हरा-भरा रहे। इस कार्यक्रम में शो से जुड़े अन्य लोगों के साथ अभिनेता सुमीत राघवन, परिवा प्रणति, चिन्मयी साल्वी, शीहान कपाही, अंजन श्रीवास्तव और भारती आचरेकर मौजूद थे। देखें तस्वीरें-
मुंबई: टीवी का पॉपुलर शो ‘वागले की दुनिया’ (Wagle Ki Duniya) दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया जाता है। इस शो के सेट पर कलाकार और तकनीशियन ने बेहद खास अंदाज में दिवाली का त्योहार मनाया। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सेट पर मौजूद सभी कलाकार इस दौरान सजे-धजे दिखाई दिए। इस बार ‘वागले की दुनिया’ में सभी कलाकार हरी-भरी दिवाली का भरपूर आनंद लेते नजर आएंगे। इस बार पटाखे जलाने की बजाय कलाकारों ने पौधे लगाए। इसके पीछे का उद्देश्य यह था कि पर्यावरण स्वच्छ और हरा-भरा रहे। इस कार्यक्रम में शो से जुड़े अन्य लोगों के साथ अभिनेता सुमीत राघवन, परिवा प्रणति, चिन्मयी साल्वी, शीहान कपाही, अंजन श्रीवास्तव और भारती आचरेकर मौजूद थे। देखें तस्वीरें-
2/9
इस दिवाली को शो के सभी कलाकारों एवं तकनीशियन दल के सदस्‍यों ने पूरी तरह सज-धज कर और धामधाम के साथ मनाया और इस खूबसूरत त्योहार का जश्न वाकई… काफी अनोखा और जीवन से भरपूर था।
इस दिवाली को शो के सभी कलाकारों एवं तकनीशियन दल के सदस्‍यों ने पूरी तरह सज-धज कर और धामधाम के साथ मनाया और इस खूबसूरत त्योहार का जश्न वाकई… काफी अनोखा और जीवन से भरपूर था।
3/9
‘वागले की दुनिया’ में वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं, परिवा प्रणति कहती हैं, “सेट पर दिवाली मनाने में बहुत मजा आया और उत्सव के रूप में पौधा लगाने का कान्सेप्ट बहुत अच्‍छा लगा। यह पर्यावरण के लिये अच्छा और पटाखे फोड़ने से कहीं ज्यादा अर्थपूर्ण है।'
‘वागले की दुनिया’ में वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं, परिवा प्रणति कहती हैं, “सेट पर दिवाली मनाने में बहुत मजा आया और उत्सव के रूप में पौधा लगाने का कान्सेप्ट बहुत अच्‍छा लगा। यह पर्यावरण के लिये अच्छा और पटाखे फोड़ने से कहीं ज्यादा अर्थपूर्ण है।'
4/9
5/9
6/9
7/9
8/9
9/9