1/5

मुंबई: अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने की खुशी साझा करते हुए, साउथ अभिनेत्री प्रणिता शुभाश (Pranitha Shubhash) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर प्रेगनेंसी को लेकर ऐलान किया। अदाकारा बहुत जल्द अपने पति नितिन राजू (Nitin Raju) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर प्रणिता शुभाश ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को यह खुशखबरी सुनाई हैं। इस तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- 'मेरे पति के 34वें जन्मदिन स्वर्गदूतों ने उनके लिए एक गिफ्ट दिया है।' देखें तस्वीरें-
2/5

तस्वीरों में आप देख सकते है कि अभिनेत्री प्रणिता शुभाश बेहद खास अंदाज में पति की गोद में झूलती दिखाई दे रही हैं।
3/5

अभिनेत्री खुशी के नन्हे बंडल का अल्ट्रासाउंड करती हुई नजर आ रही है।
4/5

जैसे ही अभिनेत्री ने यह पोस्ट शेयर किया गया, आयुष्मान खुराना सहित कई सेलिब्रिटी इससे लाइक करते दिखाई दिए।
5/5
