1/12

एबीगेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
2/12

एबीगेल अपनी फिटनेस के लिए काफी ध्यान देती हैं।
3/12

वह समय मिलने पर योग करती हुई नज़र आती हैं।
4/12

हाल ही में एबीगेल ने गोवा ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
5/12

कुछ दिनों पहले एबिगेल हॉलीडे पर गई थीं। इसी दौरान उन्होंने टिगा करते हुए तस्वीरें खींची थी।
6/12

अक्सर एबिगेल हॉलीडे पर जाने के बाद खुलकर योगा करती हैं।
7/12

वह कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हैं।
8/12

एबिगेल ने इंस्टाग्राम पर बिकनी पर योग करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
9/12

एबिगेल पांडे अपनी बॉडी पर काफी मेहनत करती हैं।
10/12

एबिगेल समय-समय पर अपने फैंस को बोल्ड सरप्राइज देती रहती हैं।
11/12

एबिगेल अक्सर अनोखे अंदाज़ में योग करते हुए अपने फैंस को हैरान कर देती है।
12/12

बता दें कि एबिगेल को बॉक्सिंग का भी शौक है।