1/10

हाल ही में नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली लोहड़ी की तस्वीरें शेयर की है।
2/10

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक साथ अच्छे लग रहे हैं।
3/10

नेहा ने फ्रिल्ड स्लीव्स वाले ग्रीन एंब्रॉयडेड टॉप के साथ पिंक लॉन्ग स्कर्ट पहना है।
4/10

वहीं रोहनप्रीत ने नेवी ब्लू लुक फॉर्मल गेटअप में हैं। उन्होंने एंब्रॉयडेड जैकेट और मैचिंग पगड़ी पहन रखी है।
5/10

नेहा शादी के बाद अपने पति रोहनप्रीत और ससुराल वालों के साथ अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही हैं।
6/10

नेहा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''आज नेहू प्रीत की पहली लोहड़ी है हैप्पी लोहड़ी हबी!''
7/10

वहीं, रोहनप्रीत ने भी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'आज हमारी पहली लोहड़ी है। हमें और आप सभी को बहुत बहुत मुबारकां, हैप्पी लोहड़ी वाइफी'।
8/10

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग 26 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी।
9/10

शादी के बाद नेहा ने करवाचौथ की तस्वीरें भी शेयर की थी। इनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
10/10

बता दें कि, कुछ दिनों पहले नेहा इंडियन आइडल के मंच पर अपने पति रोहनप्रीत के साथ शामिल हुई थीं।