schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

  • 1071 घर लौटे

पिंपरी. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 24 घंटे के भीतर 1104 नए मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को 1071 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए हैं. दिनभर में 21 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं जिसमें 9 मरीज खेड़, जुन्नर, लोहगांव, चाकण, कात्रज, मावल, अंबेगांव, कुरकुंडी, मारुंजी के रहवासी हैं. पुणे और दूसरे जिले, तालुका, शहर से यहां इलाज के लिए आए अब तक 313 मरीजों की मौत हुई है.  

मरीजों का आंकड़ा 66,483 पहुंचा

पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 1104 नए मरीज मिलने के बाद बुधवार को शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 66 हजार 483 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से अब तक 52 हजार 530 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुकों से यहां इलाज के लिए आये 3323 मरीज भी इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं. कुल मिलाकर अब तक 55 हजार 853 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.

मंगलवार को 22 मरीजों की मौत

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड़ शहर में आज 22 मौतें दर्ज होने के बाद शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1077 हो गई है. फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 645 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं आज पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुकों से 83 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. उनके समेत कुल 1281 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी-चिंचवड़ के 430 मरीजों का इलाज जारी है.