corona

Loading

  • अब तक 60 हजार से ज्यादा संक्रमित हुए कोरोनामुक्त

पिंपरी. लगातार छठे दिन पिंपरी-चिंचवड़ शहर में महामारी कोरोना के संक्रमितों का ग्राफ नीचे आया है. महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच संक्रमितों के गिरते ग्राफ से राहत महसूस की जा रही है. शहर में 24 घंटे के भीतर 856 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले जहां 1000 से 1200 नए मरीज रोजाना मिल रहे थे, उनका आंकड़ा अब 600 से 800 के बीच सिमट गया है. एक ओर संक्रमितों का ग्राफ गिर रहा है वहीं दूसरी ओर महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटनेवालों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है.

गत 2 दिन में 2887 संक्रमितों के महामारी कोरोना को मात देने में सफलता पायी है.बीते दिन 1559 मरीजों के बाद शुक्रवार को 1318 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए हैं. पिंपरी चिंचवड़ शहर में 856 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 74 हजार 116 तक पहुंच गया है.हालांकि इसमें से अब तक 60 हजार 764 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है.इसके साथ ही पुणे एवं दूसरे शहर, जिला व तालुकों से यहां इलाज के लिए आये 4368 मरीज भी अस्पताल से घर लौट चुके हैं.कुल मिलाकर पिंपरी चिंचवड़ में अब तक कुल 65 हजार 132 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.

एक दिन में रिकॉर्ड 49 मौतें दर्ज

आज दिनभर में 49 मरीजों की रिकॉर्ड मौतें दर्ज हुई हैं.हालांकि इसमें 26 मरीज दूसरे शहर, जिला, तालुका से हैं जो पिंपरी चिंचवड़ शहर में इलाज के लिए आया था.अब तक कुल 438 गैर पिंपरी-चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है.शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1229 हो गई है.फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 4892 मरीजों का इलाज जारी है.उनके अलावा 1112 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी- चिंचवड़ के 561 मरीजों का इलाज जारी है.