crime

    Loading

    पिंपरी. पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) के नेहरू नगर स्थित जंबो कोविड हॉस्पिटल (Jumbo Covid Hospital) में से मरीजों (Patients) की मूल्यवान चीजों की चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजी घटना में यह इलाज के दौरान मौत (Death) का शिकार हुए एक मरीज के पास की 10 हजार रुपए की नकदी और महत्वपूर्ण कागजातों की चोरी का मामला सामने आया है। 

    इस बारे में महेंद्र विश्वासराव फणसे (51) ने पिंपरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, महेंद्र फणसे के ससुर विजय मारूती चव्हाण कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 8 अप्रैल को उन्हें इलाज के लिए जंबो कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

    पिंपरी पुलिस में मामला दर्ज

    दूसरे दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके पास 10 हजार रुपए नकद और कुछ महत्वपूर्ण कागजात थे, जो उनके परिजनों को नहीं लौटाए गए। इन कागजातों में आधार कार्ड, पैनकार्ड, पॉलिसी कार्ड, एटीएम कार्ड आदि शामिल है। जब बार-बार कोविड हॉस्पिटल में पूछताछ करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो महेंद्र ने पिंपरी पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।