Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में महामारी के संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 2955 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख हजार 264 तक पहुंच गया है. इसमें से 70 हजार 904 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.इसके साथ जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 70.71 फीसदी हो गया है.

फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 27 हजार 70 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 2231 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.इसके बाद डेथ रेट 2.28 फीसदी आंका गया है.

पुणे संभाग में मिले 3853 नए मरीज 

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में आज महामारी के 3853 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले में 2955 मरीज बढ़े हैं.पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 27 हजार 820 तक पहुंच गई है.इसमें से 84 हजार 602 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं.फिलहाल अस्पतालों में कुल 39 हजार 855 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक कुल 3333 मरीजों की मौत हुई है. पुणे संभाग में आज तक कुल 6 लाख 55 हजार 967 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 5 लाख 28 हजार 147 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

कोल्हापुर जिले में 380 मरीज मिले

पुणे के बाद कोल्हापुर जिले में आज सर्वाधिक और रिकॉर्ड 380 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 8800 हो गई है.इसमें से 3768 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 235 की मौत हो चुकी है.यहां 4797 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

  • सातारा जिले में आज 239 मरीज मिले हैं.इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4976 हो गया है.इसमें से 2426 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 159 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 2391 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.
  • सांगली जिले में आज 236 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3905 हो गया है.हालांकि इसमें से 1181 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 113 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 2611 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सोलापुर जिले में नए 53 मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 9875 हो गई है.इसमें से 536 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 6323 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 3016 मरीजों का इलाज चल रहा है.