डीएसके को बेटी की ‘तेरहवीं’ के लिए मिली छुट्टी

Loading

पुणे. निवेशकों के साथ धोखाधड़ी मामले में जेल में कैद एक जमाने के बिल्डर डीएस कुलकर्णी को अपनी बेटी की ‘तेरहवीं’ की विधि के लिए कुछ घंटों की छुट्टी मंजूर हो गई है. उनकी बेटी अश्विनी देशपांडे की कोरोना महामारी की चपेट में आकर मौत हो गई. उसकी तेरहवीं की विधि के लिए जाने के लिए डीएसके, उनकी पत्नी हेमंती और पुत्र शिरीष को अदालत ने शर्तिया छुट्टी मंजूर की है.

कोरोना संक्रमण से हुई बेटी की मौत

डीएसके की बेटी अश्विनी देशपांडे की कोरोना के चलते पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान देहांत हो गया. कोरोना की वजह से देहांत होने से उसके अंतिम संस्कार के लिए कोई नहीं जा सका था. 16 अगस्त को उसकी तेरहवीं है, उसमें शामिल होने के लिए डी. एस. कुलकर्णी, हेमंती कुलकर्णी, शिरीष कुलकर्णी ने अपने वकील एड आशिष पाटणकर, एड. प्रतीक राजोपाध्ये ने अदालत में अर्जी दी थी. बीती शाम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जे. एन. राजे के समक्ष इस अर्जी पर सुनवाई हुई जिसमें तीनों को तेरहवीं की विधि के लिए कुछ घँटे के लिए शर्तिया छुट्टी मंजूर की गई. इसमें महामारी कोरोना की पृष्ठभूमि पर मास्क, सोशल डिस्टन्टिंग आदि नियमों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए गए हैं.