First phase of work incomplete, second phase of 6309 houses announced blank

  • प्राधिकरण का 778.87 करोड़ रुपए का बजट मंजूर
  • 8 करोड़ 78 लाख 70 हजार रूपये की शेष राशि का बजट

Loading

पिंपरी. पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) की उद्योगनगरी के श्रमिक वर्ग के घरों (Houses) की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से स्थापित पिंपरी-चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण (Pimpri-Chinchwad Navanagar Development Authority) के नए वित्त वर्ष के बजट से भी निराशा हाथ लगी है। किसी भी नई योजना के समावेश के बिना सन 2021-2022 इस वित्त वर्ष के लिए प्राधिकरण के 778 करोड़ 87 लाख रुपए का बजट (Budget) मंजूर किया गया। 

कुल 8 करोड़ 78 लाख 70 हजार रुपए की शेष राशि के इस बजट में पूंजीगत कामों के लिए 681 करोड़ रुपए आबंटित किये गए हैं। नई योजना के नाम पर पेठ क्रमांक-12 में 6309 घरों की दूसरे चरण की गृह परियोजना घोषित की गई है, जबकि 4883 घरों की पहले चरण की योजना का काम अभी अधूरा ही है।

बजट को चर्चा के बाद मंजूरी दी गई

पिंपरी-चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण की 348वीं सभा गुरुवार को संपन्न हुई। पुणे के डिविजनल कमिश्नर और प्राधिकरण के अध्यक्ष सौरभ राव ने इस सभा की अध्यक्षता की। इस सभा में प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन्सी गवली ने नए वित्त वर्ष 2021- 2022 के लिए 778 करोड़ 87 लाख 92 हजार रुपए का बजट पेश किया। मुख्य लेखा और वित्त अधिकारी भगवान घाडगे द्वारा सभी विभाग प्रमुखों के सहयोग से तैयार किए गए इस बजट को चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। नए वित्त वर्ष में 770 करोड़ 9 लाख 22 हजार रूपये के खर्च की उम्मीद है, जबकि 8 करोड़ 78 लाख 70 हजार रुपये की राशि शेष रह जायेगी। पूंजीगत कामों के लिए 681 करोड़ 27 लाख रुपए आबंटित है, जिसमें प्राधिकरण के विविध पेठों में गृह परियोजनाओं के कामों के लिए 452 करोड़ 52 रुपए का आबंटन शामिल है।

बन्सी गवली ने दी नए साल के बजट की जानकारी 

नए साल के बजट की जानकारी देते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन्सी गवली ने बताया कि इस बजट की जमा मद में आरंभ की शेष राशि 101 करोड़ 69 लाख रुपए दर्शाई गई है। राजस्व जमा 4 करोड़ 40 लाख रुपए है जिसमें फिक्स डिपॉजिट के ब्याज से 72 लाख, दंड राशि से 77 लाख और इमारतों के किराए से 2 करोड़ 87 लाख रुपए शामिल हैं। पूंजीगत जमा की मद में 672 करोड़ 77 लाख रुपए दर्शाए गए हैं। इसमें विविध पेठों में भूखंड बिक्री से 120 करोड़, गृह परियोजनाओं से 542 करोड़ 23 लाख, अतिरिक्त अधिमूल्य और हस्तांतरण शुल्क से 5 करोड़ 33 लाख, विकास निधि और ब्याज से 4 करोड़ 31 लाख और ठेकेदारों के डिपॉजिट से 66 लाख रुपए जमा की उम्मीद है। राजस्व और पूंजीगत मद में कुल 778 करोड़ 87 लाख रुपए जमा अपेक्षित है।

दूसरे चरण की गृह परियोजना की घोषणा की गई

बजट की खर्च मद में राजस्व खर्च के लिए 88 करोड़ 81 लाख रुपए प्रस्तावित है। इसमें कर्मचारी आस्थापना पर 17 करोड़ 30 लाख, आकस्मिक निधि के लिए 66 करोड़ 50 लाख रुपये औऱ पूंजीगत कामों के लिए 681 करोड़ 27 लाख रुपये प्रस्तावित है। इसमें विविध विकास कामों के लिए 61 करोड़ 94 लाख, उद्यान, पर्यावरण, सुधारणा और शहरी वनीकरण के लिए 2 करोड़ 32 लाख रुपए, भूमि अधिग्रहण के लिए 50 करोड़, निर्माणकार्य और अन्य कामों के लिए 562 करोड़ 76 लाख, जिसमें विविध पेठों की गृह परियोजनाओं के कामों के लिए 452 करोड़ 52 लाख रुपए का आबंटन शामिल है, रुपए आबंटित किये गए हैं। 

पहले चरण की योजना का काम अभी अधूरा

नई योजना के नाम पर पेठ क्रमांक 12 में 6309 घरों के दूसरे चरण की गृह परियोजना की घोषणा की गई है, जबकि 4883 घरों की पहले चरण की योजना का काम अभी अधूरा है। हालांकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन्सी गवली ने पहले चरण का काम 60 फीसदी पूरा होने का दावा करते हुए जल्द ही घरों के आबंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी।