Give priority to vaccinations for rickshaws, taxis, cab drivers

    Loading

    पुणे.  सार्वजनिक यातायात सेवा में काम करनेवाले आटो रिक्शा (Auto Rickshaw), टैक्सी (Taxi) और कैब चालकों (Cab Drivers)को टीकाकरण (Vaccination) में प्राथमिकता देना आवश्यक है।  ऐसी मांग कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल तिवारी (Congress Spokesperson Gopal Tiwari) ने पुणे महानगरपालिका प्रशासन (Pune Municipal Corporation Administration) से की है।  वह रिक्शा अनुदान पंजीकरण कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे।  

    रिक्शा चालकों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है।  इसकी राशि चालकों को  सीधा बैंक अकाऊंट में जमा की जा रही है।  इस अवसर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष रमेश बागवे ने कहा कि राशि ‘अनुदान-पंजीकृत’ के बैंक खाते में जल्द ही जमा कर दी जाएगी।   

     दिया जा रहा है अनुदान 

    इस अवसर पर रमेश बागवे और गोपाल तिवारी द्वारा कई ऑटोरिक्शा चालकों को 1500/- अनुदान ऑनलाइन पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  इस अवसर पर  बालासाहेब बोडके, मनीष आनंद, अनिल पायगुडे, संदीप मोरे, अधिवक्ता फैयाज शेख, पृथ्वीराज पाटिल, अमीर शेख (राज्य अध्यक्ष एनएसयूआई), भूषण रणभरे, सुरेश नांगरे, सुरेश कांबले, महेंद्र पवार, भरत पवार, अविनाश बहिरत, रवि भोसले आशीष गुंजाल, सुभाष जेधे, सिद्धार्थ परिते, रोहित शिंदे, आलिम इनामदार, रुतिक बामने, एनएसयूआई) आदि कांग्रेस, एनएसयूआई और रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।   कार्यक्रम के आयोजक: -प्रसन्ना संदीप मोरे (अध्यक्ष, शिवाजीनगर विधानसभा एनएसयूआई) एवं सह कार्यकर्ता थे।