किसान बिल : कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

  • जब तक बिल निरस्त नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी : जोशी

Loading

पुणे. कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव मोहन जोशी ने चेतावनी दी है कि जब तक भाजपा सरकार देश में किसान विरोधी कानून रद्द कर किसानों के हित में कानून नहीं बनाती, तब तक कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी. इसको लेकर कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर  मुहिम भी चलाई जा रही है. 

भाजपा सरकार द्वारा संसद में पारित कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. कांग्रेस द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. कसबा विधान सभा ब्लॉक समिति की ओर से महात्मा फुले मंडई में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत  लोकनेता यशवंतराव चव्हाण की प्रतिमा के पास से हुई.  मोहन जोशी और अन्य पदाधिकारियों ने किसानों और व्यापारियों से मुलाकात कर संवाद साधा. किसानों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रमेश बाग्वे, प्रदेश महासचिव मोहन जोशी, रोहित तिलक, बागुल, वीरेंद्र किराड, गोपाल तिवारी, संजय बालगुडे, कमल व्यवहारे, रविन्द्र धंगेकर, अविनाश बागवे, आदि उपस्थित थे.