mara mari
File Pic

  • बिजली गुल होने से नाराजगी में दिया अंजामम

Loading

पुणे. दिनभर बिजली गुल रहने की नाराजगी में महावितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गालीगलौज और मारपीट किये जाने की घटना पुणे के कोंढवा इलाके में घटी है.

दिन-दिन भर लाइट नहीं आखिर तुम लोग करते क्या हो? यह सवाल उठाते हुए चार अनजान लोगों ने दुरुस्ती का काम करने आये महावितरण के अधिकारी और कर्मचारी के साथ मारपीट की. इस मामले में सचिन जायभाव (35) की शिकायत के आधार पर कोंढवा पुलिस 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

कोंढवा इलाके में घटी घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महाराष्ट्र राज्य महावितरण कंपनी में बतौर टेक्नीशियन के कार्यरत है. कोंढवा के भाग्योदय नगर परिसर में शुक्रवार को दिन भर बिजली गुल थी. इस वजह से शिकायतकर्ता सचिन अपने सहकर्मियों के साथ दुरुस्ती का काम करने गये थे. उन्होंने फॉल्ट ढूंढा और उसे ठीक करने की शुरुआत की. इसी दौरान 4 अंजान लोग वहां आए. उन्होंने कहा कि सुबह से लाइट नहीं है. आप क्या काम करते है? लोगों को अंधेरे में रखते है. ये काम बंद करो, यह कहते हुए सरकारी काम में बाधा पैदा की. साथ ही उन्हें अपशब्द कहे और मारपीट की. मामले की जांच कोंढवा पुलिस कर रही है.