मास्क और सैनिटाइजर वितरित

  • एमआईटी डब्ल्यूपीयू के स्कूल ऑफ फार्मासी के छात्रों का सामाजिक कार्य

Loading

पुणे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हर किसी को अपना ध्यान रखने की जरूरत है, लेकिन गांवों में इस तरह की जागरूकता नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मासी (टीम फार्मा पिक्सेल) के छात्रों ने सामाजिक जागरूकता का बीडा उठाया. इसके लिए उन्होंने मुलशी के अंबडवेट गांव का दौरा किया और मुफ्त मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.

कोरोना के प्रसार से बचाव के उपाय बताए

हजारों लोकबस्ती के इस गांव में सभी बच्चे, महिलाएं, पुरूष और स्कूली बच्चों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए किए जानेवाले निवारक उपायों के बारे में मार्गदर्शन किया. सभी ग्रामवासियों को मास्क और सैनिटाइजर का मुफ्त वितरण किया. एमआईटी के स्कूल ऑफ फार्मासी के छात्र प्रथमेश मारणे, इशा ओसवाल, सुयश बागड, देविका नाईक, हर्षल मुंदडा, सिद्धेश जोगलेकर, निधि सबणे और आर्या गिजारे ने छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर का सही तरीके से उपयोग करने के तरीके बताए. इसके अलावा समय-समय पर साबुन का उपयोग कर साफ हाथ धोने के क्या फायदे हैं, इसे भी बताया. छात्रों के इस सामाजिक कार्य के लिए स्कूल ऑफ फार्मासी के अधिष्ठाता डॉ.बी.एस. कुचेकर, हेड ऑफ स्कूल डॉ. अक्षय बाहेती और अन्य सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों ने सराहना की.