पिंपरी गांव के विकासकामों को लेकर बैठक संपन्न

Loading

पिंपरी. पिंपरी चिंचवड़ मनपा के पिंपरी विभाग 21 में विविध विकासकामों और लंबित परियोजनाओं को लेकर भाजपा के स्थानीय नगरसेवक संदीप वाघेरे की अगुवाई में मनपा के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों की एक बैठक हुई. इस बैठक से पहले वाघेरे ने अधिकारियों के साथ मिलकर कुछ परियोजनाओं के स्थलों का परोक्ष मुआयना भी किया. इस बैठक से पिंपरी प्रभाग 21 के विकासकामों को गति मिलने का विश्वास नगरसेवक वाघेरे ने जताया है. अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में मनपा के स्थापत्य, जलापूर्ति, जलनिस्सारण, विद्युत, स्थापत्य उद्यान विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे.

इस बैठक में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक, ग्रामदेवता भैरवनाथ मंदिर, पिंपरीगांव श्मशान भूमि, जोग महाराज बहूउद्देशीय इमारत, 162 प्ले. ग्राऊंड, नालों पर स्लॅब, अंतर्गत सड़कों के कॉंक्रीटीकरण, स्कूल विस्तारीकरण, जिजामाता हॉस्पिटल का कंपाउंड, मिलिंदनगर में कमान, नवमहाराष्ट्र विद्यालय व म्हाडा अमेनीटी स्पेस में पानी टंकी, डिलक्स थियेटर के पास की टंकी में बूस्टर लगाने, अमृत योजना के तहत पाइपलाइन, सोलर सिस्टम, स्कूल इमारत में प्यूरिफायर, प्रभाग में सुशोभित पोल  लगाने, जोग महाराज उद्यान में छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर आधारित म्युरल्स, हरिभाऊ  दिनाजी वाघेरे उद्यान के नूतनीकरण आदि विकासकामों पर चर्चा की गई.