India Corona Updates
File Photo

    Loading

    पुणे. पुणे महानगर पालिका (PMC) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। जिसके चलते पीएमसी में माइक्रो कन्टेनमेंट क्षेत्रों (Micro Containment Areas) की संख्या 56 हो गई है। चार वार्ड कार्यालय क्षेत्रों में कोई भी नियंत्रण क्षेत्र नहीं है। साथ ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Weekly Positivity Rate) गिर गई है। यह 7.86 प्रतिशत पहुंच गयी  है। 29 अप्रैल से 5 मई तक सप्ताह में पॉजिटिव रेट 20.99 प्रतिशत था। जो  20 मई से 26 मई तक घटकर 7.86 प्रतिशत हो गया है। 

    सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या एक महीने पहले 56,000 से अब घटकर 8,000 तक पहुंच गयी है। साप्ताहिक कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय में शहर में 56 सूक्ष्म नियंत्रण क्षेत्रों में 28 हाउसिंग सोसाइटी, 12 भवन और 16 इलाके शामिल हैं। 

    कहां कितने मामले 

    ज्ञात हो कि संबंधित क्षेत्र के लिए वार्ड कार्यालय के सहायक नगर आयुक्त द्वारा माइक्रो-कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। यह एक इमारत, हाउसिंग सोसाइटी या इलाके में सक्रिय मरीजों की संख्या के आधार पर होता है। शहर के 15 वार्ड कार्यालयों में से  यरवडा-कलास-धनोरी, ढोले पाटिल रोड, कोथरुड-बावधान और वारजे-कर्वेनगर कार्यालय में  सिंगल माइक्रो-कंटेनमेंट ज़ोन नहीं है। नगर रोड-वडगांव शेरी और भवानी पेठ वार्ड कार्यालय क्षेत्रों में एक-एक माइक्रो-कंटेनमेंट ज़ोन है। कोंढवा-येवलेवाड़ी और औंध-बाणेर वार्ड कार्यालयों में दो-दो तथा हडपसर-मुंढवा, वानवड़ी-रामटेकडी, कसबा-विश्रामबागवाड़ा वार्ड कार्यालय क्षेत्रों में तीन माइक्रो-कंटेनमेंट हैं।

    हडपसर-मुंढवा में सबसे अधिक 770 नए मामले 

    हडपसर-मुंढवा वार्ड कार्यालय क्षेत्र में सबसे अधिक 770 नए मामले सामने आए, जबकि सबसे कम 58 मामले भवानी पेठ क्षेत्र में सामने आए। सबसे ज्यादा 15 माइक्रो-कंटेनमेंट जोन धनकवड़ी-सहकारनगर वार्ड कार्यालय क्षेत्र में हैं, इसके बाद बिबवेवाड़ी में 11, सिंहगढ़ रोड में नौ और शिवाजीनगर-घोले रोड में छह हैं।