Workers not coming to work at the original place

Loading

  • तीनों अतिरिक्त आयुक्तों की तय की जिम्मेदारी  

पुणे. महापालिका अतिरिक्त आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा की बदली ठाणे महापालिका आयुक्त के तौर पर हो गई है. इस वजह से  महापालिका का तीसरा आयुक्त पद पुन: रिक्त हो गया था. अब राज्य सरकार की ओर से इस पद पर डॉ कुणाल खेमनार को नियुक्त किया है. मनपा में अब 3 अतिरिक्त आयुक्त काम कर रहे है. इन तीनों के काम की जिम्मेदारी मनपा आयुक्त विक्रम कुमार ने तय की है. इसके अनुसार खेमनार के पास पथ, विद्युत, सुरक्षा ऐसे प्रमुख विभागों का जिम्मा दिया है. हाल ही में मनपा आयुक्त द्वारा यह निर्देश जारी किए है. 

विपिन शर्मा की कई दिन पहले की थी बदली 

पूर्व अतिरिक्त आयुक्त डॉ विपिन शर्मा 1 साल के प्रशिक्षण के लिए विदेश गए थे. लेकिन कोरोना के चलते उन्हें  प्रशिक्षण छोड़कर वापस आना पड़ा था. जून के पहले हफ्ते में शर्मा पुणे पहुंचे थे. 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद शर्मा मनपा में आनेवाले थे. लेकिन उन्हें केंद्र सरकार के कोई आदेश नहीं मिले थे. तकनीकी प्रक्रिया में यह मामला अटका हुआ था. ऐसे में अब राज्य सरकार ने उनका तबादला किया है. उन्हें ठाणे मनपा के आयुक्त पद का जिम्मा सौंप दिया है. इस वजह से  महापालिका का तीसरा आयुक्तपद पुन: रिक्त हो गया था.  अब राज्य सरकार की ओर से इस पद पर डॉ कुणाल खेमनार को नियुक्त किया है. मनपा में अब 3 अतिरिक्त आयुक्त काम कर रहे है. इन तीनों के काम की जिम्मेदारी मनपा आयुक्त विक्रम कुमार ने तय की है. इसके अनुसार खेमनार के पास पथ, विद्युत, सुरक्षा, टैक्स, पीएमपी ऐसे प्रमुख विभागों का जिम्मा दिया है. 

पहले दोनों आयुक्तों के भी विभाग बदलें गए 

खेमनार के साथ मनपा में शान्तनु गोयल विशेष अतिरिक्त आयुक्त व रूबल अग्रवाल सामान्य अतिरिक्त आयुक्त के रूप में काम कर रहे है. इन दोनों के भी कामकाज में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार अब गोयल के पास घनकचरा, अतिक्रमण, आकाशचिन्ह, झोपड़पट्टी पुनर्वसन, मध्यवर्ती भण्डारण, जलापूर्ति, समाज विकास विभाग ऐसे विभागों का जिम्मा दिया गया है. तो अग्रवाल के पास प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा, विधि, वित्त, स्वास्थ्य, मजदूर, निर्माणकार्य ऐसे विभागों का जिम्मा दिया गया है.