File Photo
File Photo

Loading

पुणे. पुणे सहित राज्य के मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और विदर्भ के कुछ हिस्सों में सप्ताहभर तक बिजली और बादलों की गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि खासकर हिलटॉप परिसर में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी. राज्य के कुछ क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान बढ़ गया है. दिनभर कड़ी धूप और शाम के समय बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि 13 सितंबर तक कुछ क्षेत्रों में बारिश की झड़ी लगी रहेगी तथा कुछ स्थानों में मूसलाधार बारिश होगी.