न्यूली मैरिड कपल्स इन बातों पर अमल कर अपने रिश्ते को बनाएं मजबूत

Loading

-सीमा कुमारी 

किसी भी रिश्ते (Relation) के लिए प्यार (Love) और भरोसा (Trust) का होना बहुत ही जरूरी है, चाहे वो पति -पत्नी (Husband And Wife) का ही रिश्ता क्यों ना होक्योंकि पति -पत्नी का रिश्ता बड़ा ही नाज़ुक होता हैऐसे में थोड़ा सा मन-मुटाव या खटास रिश्ते में दरार ला सकती है, खासतौर पर जब रिश्ता नया होइसलिए नए रिश्ते (New Relation) को मजबूत बनाने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती हैतभी शादीशुदा जिंदगी (Married Life) अच्छे से चल सकती हैतो चलिए आज आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे है, जिसे अपनाकर आप अपनी नई जिंदगी की शुरूआत अच्छे से कर सकते हैं।

  • चाहे कितना भी प्यार दोनों में क्यों न हो लेकिन कभी -कभी रिश्ते में नोक-झोंक हो ही जाती है ये तो कॉमन है, जिसे नजरअंदाज कर देना चाहिएलेकिन एक बात गौर करने की है, ये रेगुलर नहीं होने चाहिए कई बार आपको पति की गलतियों को माफ करना होता हैइसी तरह आपकी गलतियों को पति भी माफ करते हैंतो रिश्ते में कोई बुराई नहीं है रिश्ता में ऐसे ही चलता है
  • शादी के साथ ज़िम्मेदारी भी आती है आपको अपनी मर्जी के साथ-साथ पार्टनर की बातों का भी ख्याल रखना होता है और व्यक्तिगत आजादी पर थोड़ी पाबंदी भी लग जाती हैऐसे में लड़कियों को अहसास होता है कि वास्तविकता सपनों से थोड़ी अलग होती है
  • शादी के पहले अगर आप रिश्ते में रही हों तो बॉयफ्रेंड के साथ कैजुअल व्यवहार (Casual Behaviour) में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन शादी के बाद दोनों की अपेक्षा होती है कि उन्हें सम्मान मिले इसलिए आप पति का सम्मान करें भले ही वे कहें कि इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता
  • शादी के बाद लड़कियों को लगता है कि उनकी शादी नॉरमल (Normal) चल रही है, लेकिन नॉरमल क्या नहीं होता जीवन में सबकुछ नॉरमल ही होता है, बस देखने के नज़रिए से चीजें खूबसूरत हो जाती हैं अगर नॉरमल है भी तो आप ही उसमें रंग भर सकती हैं, छोटी-छोटी खुशियों को मनाना सीखें
  • पार्टनर (Partner) के साथ उनके परिवार को अहमियत देना भी जरूरी है असल में, शादी दो लोगों को नहीं बल्कि दो परिवारों (Family) को जोड़ता है इसलिए अपने ससुराल वालों (In-Laws) के साथ समय बिताकर उनकी पसंद-नापसंद जानेंसाथ ही आप अपने पार्टनर की पसंद व नापसंद उनके परिवार से जान सकते हैंइससे आपके पार्टनर को भी खुशी मिलेगी