बुआई नृत्य दिखाएगा चमत्कार अब होगी बंपर फसलों की बहार

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, ऐसा मानकर चलिए कि इस बार फसलें जल्दी ही ऊग जाएंगी क्योंकि अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आदिवासी समूह के साथ बुआई नृत्य किया है. आपने कुछ पुरानी फिल्मों में भी देखा होगा कि किसान खेत में गाते-नाचते हैं और कुछ ही मिनिटों में फसल लहलहाने लगती है. बुआई डांस में राहुल ने बीज बोने का अंदाज पेश किया होगा.’’

    हमने कहा, ‘‘किसान अनाज की पैदावार करता है लेकिन नेता लुभावने वादों का बीज बोकर वोटों की फसल उगाते हैं. नाच में उत्साह, उमंग और चपलता दिखाई देती है. जो लोग ठीक से नाच नहीं पाते उनके बारे में कहावत है- नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा. डांस में ताल और स्टेप्स का बड़ा महत्व है.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, हमारी संस्कृति में नृत्य का अभिन्न स्थान है. विभिन्न राज्यों के अपने-अपने लोकनृत्य हैं. भगवान शंकर के तांडव नृत्य और भगवान कृष्ण की रासलीला के बारे में आप जानते ही होंगे. कन्हैया ने तो कालिया नाग के फनों पर भी नृत्य किया था. देवराज इंद्र के दरबार में अप्सराएं नृत्य करती हैं.’’

    हमने कहा, ‘‘पौराणिकता अपनी जगह है. अब जरा आधुनिकता पर गौर कीजिए. भारत में कथकली, कत्थक और भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्य हैं तो पश्चिम में बाल डांस, ट्िवस्ट, रेम्बा सम्बा और सालसा जैसे म्यूजिक पर की जानेवाली एक्सरसाइज को एरोबिक डांस कहते हैं. अमेरिकी डांसरों में एल्विस प्रिसले, जॉन ट्रैवोल्टा के नाम मशहूर हैं तो भारतीय फिल्मों में शम्मी कपूर, जितेंद्र, ऋषि कपूर और गोविंदा बढि़या डांसर रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर खूब चली थी और चीन में भी पसंद की गई थी. उसका गाना ‘जिमी-जिमी आ जा’’ चीन के आंदोलनकारियों ने इस्तेमाल किया. इसी तरह फिल्मों की सफलता कुक्कू और हेलन के डांस पर निर्भर रहती थी. हीरोइनों में वैजयंती माला, आशा पारेख, हेमा मालिनी अपने नृत्य के कारण मशहूर रही हैं. माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के डोलारे डोला गीत पर नृत्य से दर्शकों का दिल डोलने लगा था.’’